गौमांस से भरा कंटेनर पकड़ा, आरोपी ऐसे ले जा रहे थे छिपा कर

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 01:35 PM (IST)

खन्ना : खन्ना जी.टी. रोड पर गौ भक्तों ने यू.पी. के बागपत से श्रीनगर में ले जाए जा रहे गौमांस से भरा कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर में मुर्गों और मछलियों से भरे डिब्बों के पीछे गौमांस को छिपाकर रखा हुआ था। कंटेनर को पकड़कर पुलिस को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद तलाशी लेने पर कंटेनर से 250 डिब्बों में भरा गया गौमांस बरामद किया गया है।

पुलिस ने शिकायतकर्ता सतीश कुमार पुत्र चरन दास निवासी मित्तल स्ट्रीट राजपुरा के बयानों पर कंटेनर के ड्राइवर जावेद निवासी श्रीनगर, कंडक्टर विकास निवासी नेपाल, बागपत से मांस की डिलीवरी करने वाले अशवाद निवासी बागपत यू.पी. और मांस की डिलीवरी मंगवाने वाली कंपनी कालो फिश एंड कंपनी सतवाल श्रीनगर के मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने 4 में से 2 आरोपियों जावेद और विकास को गिरफ्तार कर लिया है।

सिटी 2 पुलिस को दी शिकायत में सतीश कुमार ने बताया कि वह गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय प्रधान हैं। उन्हें शनिवार देर रात सूचना मिली थी कि जे.के. नंबर के कंटेनर में दिल्ली साइड से श्रीनगर की तरफ मुर्गे व मछलियों के डिब्बों के पीछे छिपाकर गौमांस ले जाया जा रहा है। सुबह खन्ना में मैक्डोनाल्ड के पास रोड पर जा रहे कंटेनर की पहचान के बाद उसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन चालक ने कंटेनर भगा लिया। आगे कुछ दूरी पर खड़ी दूसरी टीम के सदस्यों ने गुरु अमरदास मार्कीट के पास कंटेनर को रोक लिया जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. कुलजिंदर सिंह ने कंटेनर को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि मांस के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं, रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila