कांट्रैक्टर के बेटे पर लोहे की रॉडों से जानलेवा हमला, इलाके में दहशत
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 09:38 AM (IST)

लुधियाना (गौतम): शेपरपुर के निकट आधा दर्जन के करीब नकाबपोशों ने दुकान के बाहर बैठे एक युवक पर जान लेवा हमला कर दिया जिस कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसके सिर व अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसकी पहचान दास बिल्डर के बेटे नकाश गुप्ता के रूप में की गई है। हमले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर 6 की पुलिस को दी गई है। दास बिल्डर ने बताया कि उसके बेटे पर टैंडर बिड डालने की रंजिश में किया गया है।
उनकी कंपनी की तरफ से पंजाब सरकार की टैंडर वैबसाइट पर मोगा में होने वाले काम को लेकर टैंडर बिड डाली गई थी जिसे लेकर मोगा के एक ठेकेदार की तरफ से उन्हें अपनी बिड वापस लेने को लेकर धमकाना शुरू दिया और बिड वापस न लेने को लेकर ठेकेदार की तरफ से उसे बार बार धमकियां देनी शुरू कर दी गईं। बुधवार को जब उसका बेटा दुकान के बाहर बैठा किसी का इंतजार कर रहा था तो एक कार में सवार 5-6 नाकाबपोश आए जिनके पास लोहे की रॉडें थीं। उन्होंने आते ही उस पर हमला कर दिया और बेटे को जख्मी कर मौके से फरार हो गए जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वारदात उनके सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here