बरनाला से धान के 5 ट्रक तथा चावल का 1 ट्रक काबू

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 09:32 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब खाद्य आपूर्ति विभाग की विजीलैंस टीम ने बरनाला में कल देर रात को की गई कार्रवाई के दौरान मंडियों में बेचने के लिए दूसरे राज्यों से लाए धान तथा चावल के छह ट्रकों को काबू किया। इस छापेमारी के साथ राज्य में अब तक धान की कुल 5.03 लाख बोरियां जब्त की गई हैं। यह जानकारी आज यहां खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों के दौरान की गई छापेमारियों में 18865 टन धान/चावल जब्त किया जा चुका हैं। जब्त किया गया धान/चावल अन्य राज्यों से कम कीमत पर खरीद कर पंजाब की मंडियों में अधिक कीमत लेने के लिए बेचा जाना था। 

आशु ने कहा कि बरनाला में छापेमारी के दौरान अन्य राज्यों से लाए गए धान के पांच ट्रक तथा चावल का एक ट्रक पकड़ा जिसमें 3000 बोरियां लदी थी। प्राथमिक जांच से यह तथ्य सामने आए हैं कि बरनाला के एक व्यापारी ने अन्य राज्यों से स्टार एग्रो और किसान ट्रेडिंग कंपनी नाम की दो फर्जी फर्मों के नाम पर सस्ते भाव में खरीदा धान/चावल मिल मालिकों, आढ़तियों और राज्य की मंडियों में एमएसपी रेट पर बेचा जाना था। उन्होंने कहा कि इन फर्जी फर्मों पर धनौला पुलिस थाना में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। ये फर्में मार्केट कमेटी फीस भी अदा नहीं करती थी। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। 

Vaneet