कैबिनेट में फेरबदल, तीसरी बार इस जिले पहुंचा लोकल बॉडीज विभाग का कंट्रोल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 03:58 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा कैबिनेट में फेरबदल करने के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। इसके तहत कुछ पुराने मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं और सी.एम. ने अपने पास रखे हुए विभागों की जिम्मेदारी नए-पुराने मंत्रियों को सौंप दी है। इनमें लोकल बॉडीज विभाग मुख्य रूप से शामिल है, जिसका मंत्री इंद्रबीर सिंह निज्जर को बनाया गया है। इसके बाद लोकल बॉडीज विभाग का कंट्रोल तीसरी बार अमृतसर पहुंच गया है क्योंकि इससे पहले अमृतसर से विधायक अनिल जोशी व नवजोत सिद्धू भी लोकल बॉडीज मंत्री रह चुके हैं। जिन दोनों को विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से हार का सामना करना पड़ा है। 

पहले जालंधर के नाम है रिकॉर्ड
लोकल बॉडीज विभाग का तीन बार मंत्री बनने का रिकॉर्ड अमृतसर से पहले जालंधर के नाम है। जहां से विधायक बनकर चौधरी जगजीत सिंह, मनोरंजन कालिया व भगत चुनी लाल लोकल बॉडीज मंत्री रहे हैं। 

यह भी रहे हैं लोकल बॉडीज मंत्री 
- ब्रह्म महिंद्रा
- तीक्ष्ण सूद
- बलराम जी दास टंडन

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash