नशों और हथियारों की सप्लाई करने वाले 2 मुख्यारोपी ड्रग व रिवाल्वर सहित काबू

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 06:06 PM (IST)

चंडीगढ: पंजाब की रोपड़ जिला पुलिस ने नशों और हथियारों की सप्लाई करने वाले दो मुख्यारोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से दो सौ ग्राम सिंथेटिक ड्रग तथा एक रिवाल्वर बरामद की है। पुलिस ने कल शाम यहां बताया कि आरोपियों की पहचान रिक्की (30) गाजियाबाद (उप्र) और उमेश (40) ऋषिकेश (उत्तराखंड) के तौर पर हुई है। रोपड़ से गिरफ्तार आरोपियों से एक विदेशी 30 बोर रिवाल्वर तथा उनकी कार पजेरो एसयूवी के दरवाजे से 200 ग्राम सिंथेटिक ड्रग बरामद हुआ है। 

इनके कब्जे से 315 बोर का एक देसी पिस्तौल और कुछ कारतूस भी बरामद हुए और दो और लग्जरी गाड़यिां होने की बात भी सामने आई है। पिछले दो सालों से अपने रिश्तेदारों के साथ जालंधर में रहने वाला रिक्की इमीग्रेशन एजेंट के तौर पर काम करता था और लोगों को डेढ़ करोड़ का चूना लगा चुका है। दिल्ली से शुरू करके इन्होंने नशे का धंधा जालंधर, मोहाली और रोपड़ के साथ लगते इलाकों तक फैला दिया। ये दोनों दिल्ली के द्वारिका इलाके के राहुल और दो नाईजीरियनों से चिट्टा और हथियार खरीदते थे और बाद में मांग के मुताबिक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचा देते थे। दोनों अंडर ग्रेजुएट हैं और पिछले सात-आठ सालों से गुडगांव और गाजियाबाद में नशे बेचने का काम करते आ रहे थे। पुलिस ने जालंधर, मोहाली, रोपड़ में कई व्यक्तियों की पहचान की है जो लगातार इनके संपर्क में थे। रोपड़ के पुलिस एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि फोरेंसिक जांच जारी है और आने वाले कुछ दिनों में और आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे।

Vaneet