IPS अफसर निंबले के तबादले पर छिड़ा विवाद, परगट सिंह ने ट्वीट कर उठाए सवाल

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 04:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : होशियारपुर में तैनात आई.पी.एस. अफसर ध्रुमन निंबले के तबादले पर आप सरकार घिर गई है। इस मामले में कांग्रेसी विधायक परगट सिंह ने भगवंत मान व आप सरकार पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है। परगट सिंह ने कहा कि ''आप सरकार ने होशियारपुर के एसएसपी ध्रुमन निंबले का तबादला कर दिया है, जिन्होंने खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज करने की हिम्मत की। उन्होंने एक गुंडा-टैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था और 5 दिन पहले 1.53 करोड़ नकद बरामद किए थे। ऐसे ईमानदार अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के बजाय, भगवंत मान सरकार उनका तबादला कर रही है। मुझे लगता है कि यह बदलाव नहीं है।'' 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही निंबले ने होशियारपुर में माइनिंग फाफिया से जुड़े गुंडा टैक्स का रैकेट पकड़ा था। इस मामले में 1.53 करोड़ बरामद हुए थे। बीते दिनों भगवंत मान सरकार ने होशियारपुर से बदलकर मुक्तसर में SSP लगाया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash