Diljit Dosanjh के Concert में छिड़ा विवाद, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 12:28 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के ‘ओरा टूर’ के तहत सिडनी में हुए कॉन्सर्ट में एक विवाद सामने आया है। इस कार्यक्रम में लगभग 25,000 लोगों की भीड़ उमड़ी, जिससे यह पूरी तरह हाउसफुल रहा। हालांकि कार्यक्रम के दौरान कुछ सिख दर्शकों को प्रवेश नहीं मिल पाने के कारण मामला चर्चा में आ गया।
सूत्रों के अनुसार कई सिख श्रद्धालुओं को स्टेडियम में प्रवेश से रोका गया क्योंकि वे ककार पहनकर पहुंचे थे। सुरक्षा कर्मियों ने उनसे कृपाण उतारने को कहा, लेकिन दर्शकों ने इसे उतारने से इनकार कर दिया, जिसके कारण उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया।
सिडनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि वे महंगे टिकट लेकर शो देखने पहुंचे थे, लेकिन प्रवेश नहीं मिलने से उन्हें निराशा हुई। रिपोर्ट के अनुसार, टिकट की कीमत करीब 200 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर थी। बाद में आयोजकों की ओर से इन दर्शकों को टिकट राशि वापस करने का प्रस्ताव दिया गया।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कई लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब कार्यक्रम एक सिख कलाकार का था, तो धार्मिक प्रतीकों के कारण सिख दर्शकों को क्यों रोका गया। इस मुद्दे ने समुदाय के बीच धार्मिक स्वतंत्रता और सुरक्षा नियमों को लेकर चर्चा छेड़ दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

