जालंधर कोर्ट परिसर में मारपीट का गरमाया मामला, लेफ्टिनेंट कर्नल रमनदीप ने उठाया यह कदम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:55 PM (IST)

जालंधर: कोर्ट परिसर में लेफ्टिनेंट कर्नल रमनदीप सिंह और एडवोकेट संजीव बांसल के बीच कथित मारपीट का मामला सामने आया है। रमनदीप सिंह ने संजीव बांसल और उनके बेटे अनुज बांसल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2) के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

रमनदीप ने बताया कि उनकी पत्नी के खिलाफ चल रहे केस की सुनवाई जल्दी कराए जाने के लिए वह कोर्ट परिसर में गए थे, लेकिन संजीव और उनके बेटे ने उनसे बातचीत करने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के साथ विवाद बढ़ गया और उन्होंने आरोप लगाया कि संजीव और अनुज ने उनके साथ मारपीट की और गला भी दबाया।

इस मामले की शिकायत रमनदीप ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, सेशन जज, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल और जालंधर बार एसोसिएशन को भी भेजी है। उन्होंने मेडिको-लीगल रिपोर्ट भी पुलिस को सौंपी है।

वहीं, संजीव बांसल ने इस आरोप को पूरी तरह से नकारते हुए कहा कि उन्होंने या उनके बेटे ने कभी भी कोई हिंसा नहीं की। उनका कहना है कि रमनदीप उनकी पत्नी के केस में पैरवी नहीं होने देना चाहते, इसलिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। संजीव ने बताया कि इससे पहले भी रमनदीप ने उनके खिलाफ कई झूठी शिकायतें दी हैं, जिन्हें अदालत ने खारिज कर दिया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila