दुकानदार और पुलिस के बीच फिर भड़का विवाद, दोबारा धरने पर बैठे दुकानदार

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 03:59 PM (IST)

जालंधर: एस.एच.ओ. द्वारा माई हीरां गेट व अड्डा टांडा के प्रधान से की गई धक्केशाही का मामला अभी तक गरमाया हुआ है। भड़के हुए दुकानदारों ने आज फिर से धरना लगा दिया है। इस दौरान अड्डा होशियारपुर, इकहरी पुली, मिट्ठा बाजार और टांडा रोड मार्केट एसोसिएशन भी उनके हक में उतर आई हैं। मिंटा कोछड़ का कहना है कि मामले को लेकर राजीनामा हो गया था परंतु फिर भी उन पर रातों-रात केस दर्ज कर दिया गया है। उन्होंन कहा कि धरना शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। उसके बाद एसोसिएशन दुकान की चाबियां पुलिस कमिश्नर को पकड़ा देंगे। दुकानदारों की मांग है कि थाना 3 के प्रमुख को सस्पैंड किया जाए। 

गौरतलब है कि बीते दिन थाना नं. 3 में माई हीरां गेट और टांडा रोड एसोसिएशन के प्रधान के साथ थाना प्रभारी द्वारा मामूली बात को लेकर धक्का-मुक्की व गाली-गलौच को लेकर दोपहर माई हीरां गेट, अडडा टांडा चौक के करीब 400 दुकानदारों ने दुकानें बंद कर थाना प्रभारी व पुलिस प्रशासन के खिलाफ यातायात को ठप्प कर प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में धरनास्थल पर पहुंची पुलिस प्रधान जोशी को घसीटते हुए उठाकर थाने ले गई थी।

पुलिस की इस कारगुजारी का कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग न मानी गई तो वह इस जगह बैठे रहेंगे। इस दौरान दुकानदारों ने थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की पर पुलिस ने किसी की एक नहीं सुनी थी और अपने साथ ले गई थी। वहीं मीडिया से बात करते हुए  थाना नं. 3 के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने रास्ता रोक कर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में दीपक जोशी, मिंटा कोछड़ व उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बता दें कि माई हीरां गेट व अड्डा टांडा के प्रधान जोशी थाने में  मार्केट के किसी फैसले के बारे में गए थे तो थाना नं. 3 के एस.एच.ओ. ने उनके साथ धक्केशाही की थी और उन्हें  थाने में बाहर जाने के लिए कहा था जिसे लेकर मार्केट एसोसिएशन कल प्रधान के हक में सड़क पर उतर आए थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila