KBC में अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर विवाद, Diljit Dosanjh ने पोस्ट शेयर कर कहा...
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:26 PM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। दिलजीत दोसांझ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC)-17 शो में हिस्सा लेने और अमिताभ बच्चन के पैर छूने को लेकर उठे विवाद पर पहला बयान सामने आया है। बता दें कि इस घटना के बाद खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिलजीत को धमकी दी थी। पन्नू ने आरोप लगाया था कि अमिताभ बच्चन के पैर छूकर दिलजीत ने 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों का अपमान किया है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया पर सफाई दी। उन्होंने लिखा कि वह KBC में किसी गाने या फिल्म की प्रमोशन के लिए नहीं गए थे, बल्कि पंजाब और वहां आई बाढ़ की स्थिति पर देशभर का ध्यान खींचने के लिए शो में शामिल हुए थे।
विवाद की वजह क्या थी?
KBC का प्रोमो जारी होने के बाद विवाद तब शुरू हुआ जब उसमें दिलजीत को अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिखाया गया। गौरतलब है कि अमिताभ पर 1984 के सिख दंगों के दौरान भड़काऊ बयान देने के आरोप लगते रहे हैं। इसी को लेकर पन्नू ने दिलजीत को निशाने पर लिया था।
“मैं हूं पंजाब” कहकर जताई अपनी पहचान
दिलजीत ने कहा कि पंजाब उनके लिए एक ज़िम्मेदारी है और वह अपने राज्य के हित के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। शो के प्रोमो में दिलजीत मंच पर प्रवेश करते हुए गाना गाते नजर आते हैं-“मैं हूं पंजाब”, जिस पर अमिताभ बच्चन उन्हें “पंजाब के बेटा” कहकर स्वागत किया।
ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी विवाद
दिलजीत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं, जहां 1 नवंबर को उनका अगला शो होना है। इस टूर को लेकर भी विवाद खड़ा हो चुका है। एक पिछले कार्यक्रम में कुछ लोगों को किरपान पहनने के कारण एंट्री नहीं दी गई थी, जिसके बाद यह मामला भी सुर्खियों में है। लगातार विवादों के बावजूद दिलजीत दोसांझ अपने विचार खुलकर रखते हुए कहते हैं कि वह पंजाब और अपने लोगों के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

