श्री हरिमंदिर साहिब के हजूरी रागी सिंहों व मुख्य ग्रंथी का विवाद खत्म

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 10:35 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): लंबे समय से चला आ रहा श्री हरिमंदिर साहिब के हजूरी रागी जत्थों व मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगतार सिंह का विवाद करीब 2 घंटे चली मीटिंग उपरांत खत्म हो गया। इस संबंधी भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल प्रधान शिरोमणि कमेटी व रागी सिंहों के प्रधान भाई ओंकार सिंह, भाई गुरदेव सिंह कोहाड़का, भाई हरनाम सिंह, भाई सतनाम सिंह कोहाड़का, भाई कुलदीप सिंह, भाई सतिन्द्रबीर सिंह, भाई शौकीन सिंह और भाई करनैल सिंह के साथ शिरोमणि कमेटी दफ्तर के सभा हाल में गुप्त मीटिंग हुई। 

बाद में श्री हरिमंदिर साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी के कमरे में रागी सिंहों व सिंह साहिब ज्ञानी जगतार सिंह मुख्य ग्रंथी को आमने-सामने बैठाकर प्रेम के साथ मामला हल कर लिया गया। उन्होंने वहां उपस्थित सभी रागी सिंहों को गले लगाया व श्री हरिमंदिर साहिब के अंदर सिरोपा डालकर सम्मानित किया। ज्ञानी जगतार सिंह मुख्य ग्रंथी ने कहा कि पिछले दिनों मेरे बच्चों ने मेरे प्रति मीडिया में जो भड़ास निकाली उस संबंधी आज सभी गिले-शिकवे भाई लौंगोवाल के नेतृत्व में दूर कर लिए गए हैं। रागी सिंहों ने भी कहा कि अब सिंह साहिब प्रति हमारा कोई भी मतभेद नहीं रहा। सिंह साहिब सभी रागी जत्थों को चढ़दी कला में देखना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News