नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए गए तालाब को लेकर खड़ा हुआ विवाद, भड़की सिख जत्थेबंदियां

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 04:40 PM (IST)

समराला (गर्ग): समराला के घुलाल टोल प्लाजा के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए गए तालाब का नाम अमृत सरोवर रखे जाने को लेकर आज बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस तालाब का नाम अमृत सरोवर रखे जाने पर सिख जत्थेबंदियां भड़क गई और इलाके की सिख जत्थेबंदियों, किसान जत्थेबंदियां और निहंग सिंहों द्वारा रोष प्रदर्शन शुरु करते हुए धरना लगा दिया गया है। मौके पर हालातों को संभालने के लिए भारी गिनती में पुलिस फोर्स भी यहां पहुंच चुकी है और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कई अधिकारी भी मौके पर हाजिर हैं।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा गत दिवस ही घुलाल टोल प्लाजा पर एक तलाब जिसे सरोवर कहा जा रहा है का जैसे ही नाम अमृत सरोवर किया गया तो इलाके की सिख जत्थेबंदियां में भारी रोश फैल गया। आज जैसे ही इलाके की सिख जत्थेबंदियों, किसानों जत्थेबंदियों और निहंग सिंहों को इस बात का पता चला कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बनाए गए इस तालाब का नाम अमृत सरोवर रखा गया है तो बड़ी गिनती में इलीके के सिख नौजवान निहंग सिंह और किसानों जत्थेबंदियों के नेता मौके पर पहुंच गए। इन जत्थेबंदियों द्वारा इस तालाब का नाम अमृत सरोवर रखने का भारी विरोध करते हुए इसे सिख धर्म का अपमान बताया और मांग की गई है कि इस तालाब के बाहर लगाए गए अमृत सरोवर के साइनबोर्ड को तुरंत हटाया जाए और आरोपियों के विरुद्ध बनती कानूनी कार्रवाई की जाए।

उधर सिख जत्थेबंदियों द्वारा जानकारी मिलने पर गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी सहित गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर जोगा सिंह और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक मनजीत सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि यह सिख धर्म को ठेस पहुंचाने की एक बहुत बड़ी साजिश है। शिरोमणि कमेटी के इन नेताओं ने कहा कि इस पूरी घटना की जानकारी श्री अकाल तख्त साहिब को दी जा रही है और इस पूरे मामले में बनती सख्त कार्रवाई करवाएंगे।

इस मौके पर मौजूद जत्था दमदमी टकसाल के भाई जसपाल सिंह पवात ने इस घटना पर भारी रोष जताते हुए कहा कि वह तब तक धरने से नहीं हटेंगे जब तक श्री अमृत सरोवर के बोर्ड हटाए नहीं जाते और इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर पुलिस केस दर्ज नहीं कर करती। भले ही इस घटना के बाद पुलिय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं पर जत्थेबंदियां घरना खत्म करने को तैयार नहीं हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash