सहकारी बैंक के 19 करोड़ रुपए किए थे गबन, एक साल बाद चेयरमैन गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 28, 2018 - 08:24 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): सहकारी बैंक बटाला के लगभग 19 करोड़ रुपए गबन करने वाले बैंक के चेयरमैन को विजीलैंस विभाग गुरदासपुर ने लगभग एक वर्ष उपरांत गिरफ्तार किया है। विजीलैंस विभाग ने आरोपी का एक दिन का पुलिस रिमांड भी लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गबन वर्ष 2017 में हुआ था। 

विजीलैंस गुरदासपुर ने इस मामले की जांच में पाया था कि बैंक के चेयरमैन, जिला मैनेजर सर्बजीत सिंह तथा मैनेजर बलविन्द्र सिंह ने मिलीभगत कर लगभग 50 लोन केस ऐसे कर दिए जिसमें लोन लेने वाले सही नहीं पाए गए तथा अधिकतर केसों में लोन गलत दस्तावेजों के आधार पर पास किया गया था। तब विजीलैंस विभाग ने अपने अमृतसर कार्यालय में इन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। 

इस मामले में जिला मैनेजर सर्बजीत सिंह व मैनेजर बलविन्द्र सिंह अदालतों से अपनी जमानत करवा चुके हैं जबकि बैंक चेयरमैन, जोकि इस फ्राड का मुख्य आरोपी था, की गुरदासपुर सैशन अदालत तथा पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत याचिका रद्द होने के बावजूद वह विजीलैंस विभाग के हाथ नहीं लग रहा था।

Vatika