अब पंजाब में ही होंगे अाम अादमी पार्टी के फैसले, पढ़े क्या बोले भगवंत मान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 05:59 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब के फैसले लेने के लिए कोर कमेटी का गठन किया है। यह कोर कमेटी ही पंजाब के सभी मामलों के फैसले लिया करेगी। इस कमेटी के प्रधान बूडलाडा से विधायक प्रिंसीपल बुधराम होगें। इस बात की जानकारी संगरूर के एम.पी. भगवंत मान ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान दी। मान ने यह भी स्पष्ट किया कि 22 मेंंबरी कोर कमेटी के पास फैसले लेने का अधिकार होगा लेकिन टिकटें दिल्ली से ही फाइनल होगी। 

मान ने कहा कि 7 अक्तूबर को पटियालव लंबी मे होने वाली रैलियां यह दोनों पार्टीयों का जुमला है और अकाली-कांग्रेसी रैली-रैली खेल रहे हैं। मान ने कहा कि 7 अक्तूबर को आप के एम.पी और विधायक नाडा साहिब गुरूदारा साहिब में नमस्तक होने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के घर के बाहर एक दिन की भूख हड़ताल पर बेठेंगे और इस मौके सारा दिन टी.वी की स्क्रीनें लगा कर कांग्रेस के विधायकों का यह भाषण दिखाएंगे, जो उन्होंने मानसून सैशन दौरान विधानसभा में बोला था। 

Vaneet