पंजाब के इस जिले में बेकाबू हुआ ''कोरोना'', पीड़ितों की संख्या 1000 से पार

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 12:58 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से लॉकडाउन में दी जा रही ढील और लोगों की लापरवाही से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रहा है, जिस कारण पंजाब के लुधियाना शहर में कोरोना बेकाबू हो गया है और यहां पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से पार पहुंच गई है। पिछले 3 दिनों में महानगर में 180 नए कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 24 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

बीते दिन भी शहर में 68 मरीज नए सामने आए थे, जिनमें से आठ दूसरे जिलों के रहने वाले थे, जबकि 60 मरीजों की पुष्टि राज्य के नोडल ऑफिसर डा. राजेश भास्कर की ओर से गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हालांकि गत शाम तक 33 नए केस सामने आने की बात कही गई थी लेकिन देर रात यह आंकड़े काफी बढ़ गए। शहर में 20 से ज्यादा इलाके ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आए हैं।

इन इलाकों में सिविल लाइन, मुल्लांपुर, अशोक नगर, जनकपरी, इसलामगंज, सरगोधा कालोनी, गुरदेव नगर, ढंडारी कलां, हैबोवाल कलां, भाई रणधीर सिंह नगर, इयाली, मोहन सिंह नगर, अगर नगर, माडल टाउन, दोराहा, मिलरगंज, पक्खोवाल रोड, शाम नगर, बाबा थान सिंह चौक, गिल गांव, ओमैक्स आदि इलाके शामिल हैं।

दूसरे जिलों के 214 मरीज, 25 की मौत
उपरोक्त के इलावा शहर के अस्पतालों में दूसरे जिलों से आकर भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 214 हो गई है। इनमें 25 की मौत हो चुकी है। फिलहाल 84 मरीज अभी भी उपचाराधीन हैं।

238 परिवारों को किया आइसोलेट
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गत दिन जांच और स्क्रीनिंग दौरान सामने आए संदिग्ध 238 मरीजों को घरों और आइसोलेशन सेंटरों में एकांतवास कर दिया गया है। अब तक 14,620 व्यक्तियों को आइसोलेट किया जा चुका है।

Edited By

Sunita sarangal