मानसा में कोरोना की तेज हुई रफ्तार, तीन लोगों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 07:23 PM (IST)

मानसा (सन्दीप मित्तल): पंजाब में दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना के प्रभाव को देखते जहां पंजाब सरकार ने सख़्त कदम उठाते हुए वीकैंड लॉकडाउन और रात के समय कर्फ़्यू लगाने का ऐलान किया है, वही मानसा में कोरोना के साथ आज 3 ओर मौतें हो जाने के साथ अब तक हुई कुल 8 मौतों से लोगों में सहम का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना कहर के चलते आज मानसा में अलग -अलग स्थानों पर 3 ओर मौतें हो जाने पर लोगों में सहम देखा गया है। चाहे पंजाब सरकार की तरफ से बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है परन्तु इसके बावजूद भी कोरोना की बीमारी बढ़ रही है।

सिविल सर्जन डा. गुरविन्दरवीर सिंह और कोरोना सैंपलिंग के ज़िला इंचार्ज डा. रणजीत सिंह राय ने बताया कि मानसा में आज 18 मरीज़ कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है, जिनको इलाज के लिए दाख़िल करवाया गया है। अब तक करीब 23740 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिन में 424 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इन में से 247 मरीज़ ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है और 8 मरीज़ों की मौत होने उपरांत अब कुल 169 कोरोना संक्रमित मरीज़ इलाज अधीन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News