पंजाब में Corona Alert के बीच सिविल अस्पताल की बड़ी लापरवाही, स्वास्थ्य मंत्री दें ध्यान!

punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 12:21 PM (IST)

फाजिल्का (सुखविंदर थिंद): पिछले दिनों कोरोना काल में जहां भारत में लाखों लोगों की जान जा चुकी है, वहीं अब कोरोना ने फिर से दस्तक देना शुरू कर दी है। आपको बता दें कि लगातार विवादों में रहने वाला फाजिल्का का अस्पताल एक बार फिर बड़ी लापरवाही के घेरे में आ गया है। इस संबंध में फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में एक बीमार व्यक्ति को जब कोरोना के लक्षण होने का संदेह हुआ तो वह जब सरकारी अस्पताल में कोरोना के सैंपल करवाने गया तो डॉक्टरों ने कहा कि यहां कोरोना की कोई जांच नहीं होती।

civil hospital

जबकि दूसरी ओर देखने में आया है कि भारत में फिर से कोरोना के मामले आने शुरू हो गए हैं। अभी तक फाजिल्का के सरकारी अस्पताल के प्रशासन ने किसी भी तरह की कोई तैयारी नहीं की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सुखविंदर ने बताया कि वह पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आया था और जब उसके शरीर में दोबारा लक्षण दिखाई दिए तो वह फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में कोरोना का सैंपल देने गया तो डॉक्टर ने बताया कि यहां पर अभी तक कोरोना किट उपलब्ध नहीं है और न ही यहां पर कोरोना के सैंपल लिए जाते हैं।

हैरानी की बात यह है कि यदि उक्त मरीज कोरोना पॉजिटिव है तो उसका सैंपल क्यों नहीं लिया जा रहा है और वह कितने लोगों के संपर्क में आया होगा और आने वाले समय में बीमारी बढ़ने का खतरा हो सकता है। इस संबंध में जब सीनियर डॉक्टर रोहित गोयल से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में पर्याप्त जानकारी नहीं है। हैरानी की बात यह है कि एक सीनियर डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग की कोई जानकारी ही नहीं है। स्वास्थ्य विभाग को लेकर सवाल उठता है और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री को इस संबंध में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और फाजिल्का के स्वास्थ्य विभाग की नालायकी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News