Corona Alert! पंजाब में पिछले 24 घंटों में इतने Positive मरीज, 2 की मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 09:46 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा और मरने वालों की संख्या का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य भर में पिछले 24 घंटों में 320 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है।मरने वाले मरीज जिला मानसा और तरनतारन जिले के बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि राज्य में करीब 40 मरीजों की हालत ठीक न होने पर वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। बता दें कि कोरोना के सबसे ज्यादा केस मोहाली के सामने आए है। दरअसल, पहले कोरोना पॉजिटिव केस बीच में कम हो गए थे लेकिन अब दोबारा फिर से बढ़ने लगे हैं। मोहाली में 450 सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिनमें से 40 पॉजिटिव पाए गए है।
जानें लक्षण
• यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
• COVID-19 के के सबसे आम लक्षण हैं बुखार, सूखी खांसी, थकान, स्वाद या गंध का न आना। सिरदर्द, गले में खराश, लाल या जलती हुई आंखें, दस्त, त्वचा पर दाने।
• लक्षण शुरू होने के बाद 10 दिन और लक्षण बंद होने के बाद तीन दिन तक घर पर रहें और खुद को अलग-थलग कर लें। सलाह के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को फोन करें।
• यदि आप में इनमें से कोई भी कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो तुरंत किसी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में अपना कोविड टेस्ट करवाएं और डॉक्टर से संपर्क करें
सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड का इलाज मुफ्त है।