कोरोना अलर्ट: यात्रियों की सुविधा हेतु रोडवेज ने बैकअप में रखी 15 बसें

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 08:58 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): कोरोना वायरस के चलते सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है, जिसके चलते सरकारी व प्राइवेट बसें पूर्ण तौर पर बंद की जा चुकी हैं। बसों के पहिए थमने के कारण यात्री कहीं भी सफर नहीं कर सकते। अलर्ट के चलते यात्रियों की सुविधा के लिए पंजाब रोडवेज द्वारा 15 बसें बैकअप में रखी गई हैं, जिन्हें सरकार द्वारा आदेश प्राप्त होने के बाद किसी भी समय चलाया जा सकता है।

बसों के साथ-साथ जालंधर व आसपास रहने वाले 15 के करीब ड्राइवरों व कंडक्टरों को भी बैकअप में रखा गया है। उक्त ड्राइवरों को हिदायतें दी गई हैं कि वे अपने फोन चालू रखें, ताकि किसी भी स्थिति में उन्हें आसानी से बुलाया जा सके।रोडवेज अधिकारियों द्वारा कफ्र्यू लागू होने से पहले सुबह 11 बजे के करीब अंबाला रूट के लिए बस को काऊंटर पर लगाया गया था, लेकिन यात्री न आने के चलते बस नहीं चलाई गई।

रोडवेज अधिकारी पूरी स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए बस अड्डे में रूटीन में विजिट करते रहे।  अधिकारियों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि बटाला डिपो की गाड़ी को मोहाली से चंडीगढ़ नहीं चलने दिया गया। इसी तरह बटाला से आने वाली गाडिय़ों को पी.ए.पी. से वापस भेज दिया गया। इन सबको मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों द्वारा बसें चलाने का फैसला कर्फ्यू लगने के बाद वापस ले लिया गया। 

Vatika