पठानकोट जिले में बेकाबू हो रहा है कोरोना, 16 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 11:00 AM (IST)

पठानकोट(धर्मेंद्र): जिला पठानकोट में कोरोना की बीमारी लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना के 16 और पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। एक ही समय में इतने मरीज सामने आने के बाद लोगों में भारी दहशत पाई जा रही है। दूसरी ओर जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है जिनमें से 127 मरीज कोरोना से ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। जबकि 52 मरीज अभी भी एक्टिव हैं। इसके इलावा जिले में 5 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 3950 से पार
पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या 3950 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों से मुताबिक अमृतसर में 752, जालंधर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस 512, लुधियाना में 501, तरनारन 191, मोहाली में 208, होशियारपुर में 162, पटियाला में 208, संगरूर में 207 केस, नवांशहर में 123, गरदासपुर में 175 केस, मुक्तसर 80, मोगा में 74, फरीदकोट 95, फिरोजपुर में 62, फाजिल्का 55, बठिंडा में 64, पठानकोट में 184, बरनाला में 42, मानसा में 38, फतेहगढ़ साहिब में 85, कपूरथला 58, रोपड़ में 84 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। यहां राहत की बात यह है कि राज्य भर में से 2658 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 980 से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके इलावा कोरोना वायरस से 90 लोगों की मौत हो चुकी है।

Edited By

Sunita sarangal