जालंधर में Corona Blast, 3 महीने बाद फिर इतनी बड़ी संख्या में Positive केस आए सामने

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 04:54 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): लगभग 3 महीने बाद जिले में कोरोना का एक बड़ा ब्लास्ट हुआ। रविवार को 120 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें बड़ी संख्या में कई स्कूलों के विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य तथा एक डॉक्टर शामिल हैं। इसी के साथ जालंधर में दो लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है जिनमें से एक 40 वर्षीय महिला और 37 वर्षीय पुरुष शामिल है। 
 
रविवार को स्वास्थ्य विभाग को अलग-अलग सरकारी एवं निजी लैबोरेट्री से कुल 120 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिनमें कुछ लोग दूसरे जिलों से भी संबंधित हैं। जिले के पॉजिटिव रोगियों में अलग-अलग सरकारी स्कूलों के साथ-साथ मेरीटोरियस स्कूल के विद्यार्थी, अध्यापक, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के स्टाफ तथा कुछ परिवारों के तीन से चार सदस्य भी शामिल हैं। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak