जालंधर में कोरोना बेलगाम, 40 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत, इतने नए केस

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 04:36 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने चाहे कई सख्त आदेश जारी किए हुए है लेकिन इसके बावजूद कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार को भी जिले में कोरोना से 40 वर्षीय महिला सहित चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई, इसी के साथ करीब 450 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि जालंधर पंजाब के सबसे अधिक तेजी से बढ़ रहे पॉजिटिव केसों वाले जिलों में से एक है।

पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह
सावधान! फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।

• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें

• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी, 
* सांस लेने में तकलीफ. 
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश, 
* नाक बंद होना 
* डायरिया
 

Content Writer

Tania pathak