लुधियाना में बेकाबू हुआ कोरोना, 68 नए मरीजों की हुई पुष्टि, 3 दिन में आए 180 केस

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 09:24 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में दी जा रही ढील के कारण लोगों की लापरवाही से कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 3 दिनों में लुधियाना में 180 मरीज सामने आ चुके हैं। जिले में आज भी कोरोना के 68 मरीज सामने आए हैं। इनमें से 8 मरीज दूसरे जिले से और 60 मरीजों की पुष्टि राज्य के नोडल ऑफिसर डा. राजेश भास्कर द्वारा की गई है। अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1031 हो गई है और 24 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। 

Edited By

Sunita sarangal