रूपनगर में कोरोना ब्लास्ट, एक ही दिन में 46 नए केस आए सामने

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 10:48 AM (IST)

रूपनगर (विजय शर्मा): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को रूपनगर में कोरोना वायरस के कुल 46 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कुल मामलों की संख्या 67 हो गई है। इन मामलों में से 64 कोरोना पॉजीटिव मरीज़ हैं, 2 रिकवर हो चुके जबकि 1 की मौत पहले ही हो चुकी है।

गत शाम आईं रिपोर्टों में सिविल अस्पताल का एस. एम. ओ. (56 ) भी कोरोना की चपेट में आ गया है जबकि गांव चक्क ढेरा की 22 वर्षीय हैल्थ वर्कर समेत और 12 लोग सेहत विभाग के स्टाफ मैंबर हैं और एक श्री चमकौर साहिब के पास के गांव पिप्पल माजरा के एकांतवास केंद्र में दाख़िल करवाया गया है।

रूपनगर की डिप्टी कमिशनर सोनाली गिरी ने बताया कि जिले में कोरोना एक्टिव पॉजीटिव मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 67 हो गई है। उन्होंने रूपनगर निवासियों से अपील की कि लोग बिना किसी भी ज़रूरी काम के घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टैसिंग को हर स्तर पर मेन्टेन किया जाए। जिले में नए 46 केस आने साथ लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

Vatika