फगवाड़ा में कोरोना का कहरः 23 स्कूली बच्चों सहित इतने नए केस आए सामने

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 12:47 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में कोरोना वायरस का कहर निरंतर भयानक रूप लेता जा रहा है।  मिली सूचनाओ  अनुसार  फगवाड़ा में 48 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।  इनमें  फगवाड़ा के गांव चक्क हकीम व गांव खलवाड़ा में स्थित दो सरकारी स्कूलों  में पढ़ाई कर रहे  23 स्कूली बच्चे  प्रमुख तौर पर शामिल है ।  इसके अतिरिक्त फगवाड़ा के विभिन्न इलाकों में 18 लोगों को कोविड-19  से संक्रमित पाया गया है ।

उपरोक्त सूचना की आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए फगवाड़ा सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ. कमल किशोर ने बताया कि  जिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है  उक्त दोनों स्कूलों को  बंद करवा दिया गया है और इनको सरकारी टीमों द्वारा सैनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान फगवाड़ा के 2 सरकारी स्कूलों में 23 स्कूली बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के उपरांत लोगों में भारी डर व दहशत व्याप्त हो गई है। बता दें कि फगवाड़ा में कोरोना वायरस के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है हलात की हकीकत यह बना है कि फगवाड़ा में दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है। लेकिन जिस तर्ज पर फगवाड़ा के दोष सरकारी स्कूलों में एक के बाद एक कर कई स्कूली बच्चों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है उसके उपरांत यहां पर बच्चों के अभिभावकों में कई प्रकार की चिंताएं व आशंकाएं पाई जा रही है।

Content Writer

Vatika