पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1273 नए केस आए सामने, इतनी हुई मौतें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 10:26 AM (IST)

चंडीगढ़(ब्यूरो): पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं पंजाब में भी यह वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा। सरकार द्वारा वैक्सीनेशन भी लगाई जा रही है लेकिन इसके बावजूद वायरस घातक होता जा रहा है। इस कारण पंजाब सरकार की ओर से समय-समय पर तरह-तरह की गाइडलाइन्स जारी की गई हैं। इस घातक वायरस के कारण मंगलवार को 60 मरीजों की जान चली गई जबकि 1273 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना के कारण होने वाली मौतों की संख्या 15219 तक पहुंच गई है। राज्य में कुल 5,82,081 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और इस बीमारी को आज 2642 मरीज़ों ने मात दी है जिसके चलते 5,48,316 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय भी 18,546 लोग इस बीमारी के साथ लड़ रहे हैं।

जिलों में कोरोना मरीज़ों की गिनती
पंजाब में कोरोना के मरीज़ों की संख्या में जहां पहले कमी देखी जा रही थी, वहीं अब मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। जिसके चलते कल लुधियाना में 115, एस.ए.एस. नगर 113, बठिंडा 96, जालंधर 85, पटियाला 96, अमृतसर 102, फाजिल्का 68, श्री मुक्तसर साहिब 48, मानसा 41, होशियारपुर 118, पठानकोट 19, संगरूर 57, फरीदकोट 51, रोपड़ 19, मोगा 23, फिरोजपुर 43, फतेहगढ़ साहिब 27, एस.बी.एस. नगर 17, गुरदासपुर 58, कपूरथला 36, तरनतारन 20 और बरनाला में 21 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई है।

साथ ही राज्य में आज 60 लोगों की कोरोना कारण मौत हुई है। इसमें अमृतसर 6, बरनाला 1, बठिंडा 5, फरीदकोट 1, फाजिल्का 2, फिरोजपुर 1, गुरदासपुर 3, होशियारपुर 2, जालंधर 7, कपूरथला 1, लुधियाना 6, मानसा 1, मोगा 3, एस.ए.एस. नगर 5, श्री मुक्तसर साहिब 2, पठानकोट 2, पटियाला 5, रोपड़ 1, संगरूर 3, एस.बी.एस. नगर 1 और तरनतारन में 2 की कोरोना के कारण मौत हुई है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal