इस परिवार पर कोरोना ने ढाया कहर, मातम में बदल गई शादी की खुशियां

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 03:43 PM (IST)

 

लुधियाना: शादी की तैयारियों में लगे एक परिवार की खुशियों को उस समय ग्रहण लग गया जब कोरोना के कारण 5 दिनों के अंदर मां-बेटे की मौत हो गई। लुधियाना के साईकिल मार्केट अरोड़ा पैलेस निवासी मोहम्मद सुलेमान और उसकी मां कमरुनिसा कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 3 महिने बाद होने वाली शादी की तैयारियों के बीच घटी इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है।

घटना की जानकारी देते हुए मृत युवक के छोटे भाई मोहम्मद जुगनू ने बताया कि उसकी मां व भाई दोनों पिछले 11 अप्रैल रविवार को शादी की खरीदारी करने बाजार गए थे। वहां से लौटकर घर आते ही दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद दोनों की डॉक्टरी सलाह से सीटी स्कैन व खून जांच करवाई गई।रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। परिवार के रिपोर्ट से असंतुष्ट होने के कारण कई और जगहों पर भी दोनों की जांच करवाई गई।

अंत में तबियत बिगड़ने पर दोनों को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया गया। जहां पहले मां की तबीयत बिगड़ने के कारण 12 अप्रैल व 5 दिनों बाद 17 अप्रैल को बेटे की कोरोना के कारण मौत हो गई।

Content Writer

prince