हाईकोर्ट और सिविल सचिवालय में 'कोरोना' ने मचाई दहशत, 500 अफसर क्वारंटाइन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 12:19 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट और पंजाब सिविल सचिवालय में इस समय कोरोना के कारण हाहाकार मची हुई है। हाईकोर्ट के साथ संबंधी दो सैशन जजों, हाईकोर्ट की प्रधान के पति और एक क्लर्क में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके चलते 500 ज्यूडीशरी अधिकारी, उनका स्टाफ और परिवार के 500 से ज़्यादा सदस्यों को घर में एकांतवास किया गया है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजीलैंस की तरफ से दी गई जानकारी अनुसार हाईकोर्ट का कोरोना इंफैकटिड क्लर्क सैक्टर -16 के अस्पताल में इलाज अधीन है, जब कि प्रधान महिला के पति को कोरोना होने के बावजूद उक्त हाईकोर्ट में ड्यूटी देती रही और कई लोगों के संपर्क में रही, जिसको देखते हुए हाईकोर्ट के कई विभाग को बंद कर दिया गया है। इसमें गज़ट ग्रेस 11, जी. पी. ऐफ्फ. ब्रांच, ट्रांसलेशन ब्रांच, रजिस्ट्रार दफ़्तर, सहायक रजिस्ट्रार दफ़्तर, उप रजिस्ट्रार दफ़्तर और पैंशन ब्रांच शामिल है। हाईकोर्ट में फ़िलहाल ज़रूरी केस वीडियो कान्फ़्रेंस के माध्यम के साथ लगते रहेंगे। कई पत्र हाईकोर्ट को मिले हैं, जिनमें अदालतों में आम दिनों की तरह कामकाज शुरू किये जाने की बात कही गई है परन्तु इस स्थिति को देखते हुए स्टाफ की संख्या बढ़ाना ख़तरनाक होगा, इसलिए अभी सीमित कामकाज ही चलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News