कोरोना संकट: CBSE ने कोरोना पाबंदी क्षेत्र से हटाए परीक्षा केंद्र, देखे जारी हुई नई हिदायते

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 10:35 AM (IST)

पटियाला (प्रतिभा): जुलाई में होने जा रही सीबीएसई परीक्षा के मद्देनज़र बोर्ड ने उन क्षेत्रों के स्कूलों में से परीक्षा केंद्र हटा दिए हैं, जो कि कोरोना पाबंदी के क्षेत्र में आते हैं। परीक्षा की तैयारियों को ले कर लगातार काम चल रहा है और कोरोना से बचाव के लिए सरकार और सीबीएसई की तरफ से जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है, वही बोर्ड ने परीक्षा केन्द्रों के बदलाव संबंधित परीक्षार्थियों के सवालों के जवाब दिए।

बोर्ड ने यह भी बताया कि प्राइवेट परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव बोर्ड वैबसाईट पर देख सकते है। निजी परीक्षार्थी लिंक पर परीक्षा सुविधा मोबाइल एप से देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र अपने स्कूल के द्वारा ही बदल सकेंगे। परीक्षार्थी को स्कूल को यह जानकारी देनी होगी। इस के बाद संबंधित स्कूल की तरफ से उस जिले के स्कूल को रिक्वैस्ट भेजी जायेगी। इस के इलावा सीबीएसई ने किसी सहायक की मदद के साथ परीक्षा देने वाले अपहिज विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल न होने का भी बदल दिया है। इन विद्यार्थियों के नतीजे अलटरनेटिव असैस्समैंट स्कीम अनुसार ऐलान किए जाएंगे। बोर्ड का कहना है कि यदि यह बच्चे किसी सहायक के साथ परीक्षा देने आते हैं तो कोरोना वायरस के लिए सोशल डिस्टैंस के प्रमुख नियम का पालन नहीं हो सकेगा।

परीक्षा में बैठने के लिए इन नियमों का करना होगा पालन 

- सभी विद्यार्थियों को एक पारदर्शी बोतल में अपना ख़ुद का हैड सैनीटाईज़र ले कर जाना होगा।
- सभी विद्यार्थियों को मास्क या कपड़े के साथ अपना नाक और मुंह  ढकना होगा।
- सभी विद्यार्थियों को फिजिकल डिस्टैंसिंग नियमों का पालन करना होगा।
- पेरेंट्स को अपने बच्चों को बताना होगा कि वायरस को फैलने से रोकनो के लिए सावधानियां बरतनी होगी।
- पेरेंट्स को यह भी यकीनी बनाना होगा कि उनका बच्चा बीमार न हो।
- परीक्षा देते समय विद्यार्थियों को सभी निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करना होगा।
- ऐडमिट कार्ड में लिखे सभी निर्देशों का विद्यार्थियों को पालन करना होगा।
- परीक्षा का समय डेटशीट और ऐडमिट कार्ड में लिखना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News