कोरोना संकट में डेरा ब्यास की पहल: 5 एकड़ भूमि, 10 करोड़ रुपए देकर शुरू करवाया सब तहसील का निर्माण

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 09:02 AM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): कोरोना संकट के बीच डेरा ब्यास की तरफ से गांव वजीर भुल्लर जिला अमृतसर में दान दी गई 5 एकड़ भूमि पर ब्यास सब तहसील का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस निर्माण कार्य की आधारशिला कैबिनेट मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने रखी। इस दौरान जलालाबाद के विधायक रमिंद्र आवला ने डेरा ब्यास के कार्यों की सराहना की। डेरे की तरफ से निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि भी दान दी गई है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा ब्यास सब तहसील के लिए हरी झंडी दी गई थी और ब्यास सब तहसील के निर्माण के लिए डेरा ब्यास द्वारा सहायता देना अपने आप में उसे ख्याति देता है। विधायक आवला ने कहा कि पंजाब सरकार मिशन फतेह को लेकर चल रही है जिसमें लोगों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि 10 पटवार सर्कलों के 29 गांवों के 10 हजार हैक्टेयर रकबे को इस तहसील में शामिल किया गया है। 18 हजार वर्ग फुट रकबे में बनाई जा रही यह तहसील सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और इससे जनता को अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।

Vatika