कोरोना संकट: लुधियाना में बेकाबू हुआ ''वायरस'', 2 मरीज़ों ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 04:29 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस का कहर जिले में अब लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के साथ दो ओर लोगों की मौत हो गई, इनमें से एक 50 वर्षीय मरीज़ गांधी कालोनी फोकल पॉइंट का रहने वाला था, जिसने सीएमसी में दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा मृतक मरीज़ जगराओं का रहने वाला था, जोकि सिविल अस्पताल में दाख़िल था, जिस की इलाज दौरान मौत हो गई। इसके बाद जिले में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। इस के साथ ही कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़ कर 1980 से ज़्यादा हो गई है, जबकि अब तक 51 मौतें हो चुकी हैं।

287 लोगों को किया गया क्वारंटाइन 
डा. रमेश ने बताया कि अब तक जिले अंदर 18,402 लोगों को एकांतवास किया गया है और मौजूदा में ऐसे व्यक्तियों की संख्या 3077 है। बीते दिन भी 287 व्यक्तियों को एकांतवास में भेजा गया था। 

Edited By

Tania pathak