पंजाब में कोरोना इफैक्ट: बिजली उपभोक्ताओं को अभी नहीं मिलेगी राहत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 08:30 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं विशेषकर घरेलू ग्राहकों को उम्मीद थी कि विरोध झेल रही कैप्टन सरकार पहली अप्रैल से आगामी वित्त वर्ष के लिए लागू की जाने वाली दरों में कुछ राहत प्रदान करेगी।

हालांकि सरकार की मंशा के अनुरूप पंजाब पावरकॉम ने रैगुलेटरी कमीशन के समक्ष संशोधित ए.आर.आर. (वार्षिक राजस्व प्राप्तियां) प्रस्ताव भी पेश कर दिया था। इसके आधार पर बिजली उपभोक्ताओं को दिल्ली की तर्ज पर राहत दिए जाने की तैयारी हो रही थी। राज्य में कोरोना वायरस केचलते बनी स्थिति को देखते हुए रैगुलेटरी कमीशन ने भी आगामी वित्त वर्ष के लिए संशोधित दरें निश्चित करने के कार्य को रोक दिया है।

कमीशन का मानना है कि वर्तमान स्थिति के चलते 31 मार्च से पहले नए वित्त वर्ष के लिए बिजली की दरें निश्चित कर पाना मुश्किल है इसलिए कमीशन ने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल से भी बिजली की वर्तमान दरें आने वाले समय में नई दरें निश्चित करने तक प्रभावी रहेंगी।

Vijay