कोरोना महामारीः सेशन जज ने लिया जायजा, दिए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 12:27 PM (IST)

जालंधर (जतिंदर, भारद्वाज): सेशन कोर्ट कॉम्प्लेक्स की अदालतों में आज सेशन जज रूपिंद्रजीत चाहल ने करोना महामारी के केसों में दिन-प्रतिदिन जालंधर में हो रही वृद्धि को देखते हुए सेशन जज ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस द्वारा 3 जनवरी को करोना महामारी को देखते हुए उनके द्वारा दी गई गाइडलाइन के मद्देनजर रखते हुए सेशन जज रूपिंदरजीत चाहल ने ज्यूडिशियल अधिकारों के साथ कोर्ट कॉम्प्लेक्स के एंट्री गेट व अदालतों का जायजा लिया। उनके साथ ए.सी.जी.एम सुषमा देवी व सी.जी.एम अमित कुमार गर्ग व जिला बार एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश शर्मा व सेक्रेटरी हर्षवर्धन कोहली  ने मिलकर लिया । 

यह भी पढ़ेंः नवजोत सिद्धू की बयानबाजी से मंत्री परेशान, हाईकमान को लगाई गुहार

PunjabKesari

सेशन जज ने करोना महामारी की गाइडलाइन को देखते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस के निर्देशों मुताबिक ज्यूडिशियल अधिकारियों व वकीलों व उनके साथ केस में आए लोगों व क्लर्कों की सेफ्टी को लेकर आज एंट्री गेट पर पहुंचकर खुद आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों को देखते हुए जिला बार प्रधान ओम प्रकाश शर्मा ने समस्त बार कार्यकारिणी व वकीलों क्लर्कों को आह्वान किया कि उन्हें सेशन जज के निर्देशों के मुताबिक वकीलों को अदालतों में कार्य करना चाहिए और केसों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी ताकि अदालतों में ज्यादा भीड़ न हो सके और करोना महामारी से बचा जा सके।उन्होंने कहा कि जरूरी कार्य ही अदालतों मे होंगे। 

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः सुखदेव ढींडसा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

यहां उल्लेखनीय है कि आज 5 जनवरी से अदालतों में 50 प्रतिशत ही कार्य होंगे जिनमें जमानत की अर्जियां, सपुर्ददारी  और जरुरी कार्य जैसे कि हाई कोर्ट से टाइमवार्ड केस, 313 की स्टेटमेंट्स व नए केस की फाइलिंग सुबह साढ़े 9 से साढ़े 12 बजे तक होगी। और तो और सीनियर वकील के न होने पर जरूरत पड़ने पर ही जूनियर वकील व क्लर्क की एंट्री होगी। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के जूनियर वाइस प्रधान जगरूप सिंह, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट जितेन्द्र शर्मा, ज्वाइंट सचिव अमनदीप सिंह जम्मू, असिस्टेंट सचिव रविंदर कौर, मनदीप सिंह सचदेवा, नवतेज सिंह मिनहास एडवोकेट, बलदेव प्रकाश रल्ल, संजीव बांसल, हरदीप सिंह मक्कड़, संगीता रानी, सोनालिका कौल, मिस दीपिका दुग्गल, नवनीत ढल्ल, सुरिंदर मोहन, परमजीत सिंह राजपूत इत्यादि शामिल थे ।

यह भी पढ़ेंः PM मोदी की पंजाब में एंट्री, करेंगे बड़े ऐलान

PunjabKesari

आज यहां करोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए अदालतों में केस भुगतने आ रहे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि लोगों को अदालतों मे करोना महामारी के चलते हुए बंद होने का पता न होने की वजह से लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही कोर्ट कॉम्पलैक्स के बाहर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई और उन्हें भी ट्रैफिक व्यवस्था की समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहां पर कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी तैनात न था। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को भी इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि यातायात में कोई रुकावट न हो सके। यह उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष लुधियाना में हुए अदालतों में बम विस्फोट को देखते हुए कोई दुखदायी दुर्घटना न हो सके। इसको देखते हुए उचित व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों द्वारा इस विषय पर लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News