अमृतसर में कोरोना विस्फोट, 19 नए मामले आने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 05:48 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): अमृतसर में शुक्रवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ है। मिली जानकारी अनुसार अमृतसर में 19 नए मामले सामने आए हैं। अनलॉक में अमृतसर जिले के हालत भयंकर होते जा रहे है। हर दिन कोरोना वायरस तेज रफ़्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।  जिले में अब मरीजों की संख्या जहां 440 हो गई है वहीं 8 मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा 327 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 105 मरीज अभी भी अस्पतालों में उपचारधीन है। गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 58 वर्षीय व्यक्ति की हालत नाजुक होने के कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है तथा 2 मरीजों को सांस की दिक्कत के चलते ऑक्सीजन लगाई गई है। अनलॉक में अमृतसर जिले के हालत भयंकर होते जा रहे है। हर दिन कोरोना वायरस तेज रफ़्तार से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। 

इन क्षेत्रों से आए कोरोना पॉजिटिव के नए मामले
आज के मिले मामले जज नगर लाहोरी गेट, चांद एवेन्यू, बॉम्बे वाला खूब, कटड़ा कटड़ा बगिया गुलमोहर, एवेन्यू प्रीत नगर, करमपुरा, गुरु रामदास, नगर वृंदावन एनक्लेव, इत्यादि से सामने आए है।

 

Edited By

Tania pathak