कोरोना का कहर जारी, पंजाब में कोरोना से 3 मरीजों की मौत, इतने पाजीटिव

punjabkesari.in Thursday, Jul 14, 2022 - 11:19 PM (IST)

लुधियाना (सहगल) : पंजाब में कोरोना वायरस से आज तीन मरीजों की मौत हो गई जबकि 247 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। मृतक मरीजों में 2 मोहाली तथा एक फिरोजपुर का रहने वाला था। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि तीन मृतक मरीजों में से दो पुराने मरीज हैं, जो रिकार्ड की जांच के दौरान सामने आए। राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1275 हो गई है। 226 मरीजों को आज ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। आज सामने आए पॉजिटिव मरीजों के बाद पॉजिटिविटी दर 1.90 प्रतिशत दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के मरीजों में वृद्धि के बावजूद सैंपलिंग में आशातीत वृद्धि नहीं की गई है। राज्य के सभी जिलों से आज 13087 सैंपल जांच के लिए भेजें गए। विभिन्न जिलों में 50 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है जबकि 6 को हालत गंभीर होने के कारण आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। 2 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। जिन जिलों में आज अधिक मरीज सामने आए उनमें मोहाली में 62, लुधियाना में 47, पटियाला में 23, जालंधर में 18, बठिंडा में 11, अमृतसर में 10 तथा 8-8 मरीज फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहब व मानसा में सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News