जालंधर में कोरोना कहर जारी, 3 नए मरीजों की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 12:36 PM (IST)

जालंधर (रत्ता ): कोरोना महामारी से अब चाहे सरकार द्वारा रियायतें दी जा रही हो लेकिन अभी भी पॉजिटिव केस का मिलना जारी है। शुक्रवार को कोरोना के 3 नए पॉजिटिव मामलों के मिलने साथ जिले में  मरीज़ों की कुल संख्या 221 हो गई है। इनमें से 193 घर वापिस चले गए हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को जो 3 मरीज़ों की रिपोर्ट संक्रमित आई, उनमें से एक सिविल  अस्पताल की 27 वर्षीय स्टाफ नर्स और दूसरी  22 वर्षीय स्टाफ मैंबर है, जबकि तीसरा मरीज़ 25 साल का नौजवान है, जिसके बारे सेहत विभाग जानकारी हासिल कर रहा है।

अस्पताल में ऑपरेशन करवाने आई एक ओर औरत निकली पॉजिटिव
पठानकोट रोड पर स्थित श्रीमन् अस्पताल में ऑपरेशन करवाने आई फगवाड़ा निवासी औरत कोरोना पॉजिटिव निकली है। मिली जानकारी अनुसार जब उक्त औरत अस्पताल में ऑपरेशन करवाने आई थी तो डाक्टरों ने चौकसी के तौर पर उसका कोरोना टैस्ट करवा लिया था और उस की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। 

Edited By

Tania pathak