लुधियाना में कोरोना कहर जारी, 247 नए मामले आए सामने, 9 की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 15, 2020 - 09:10 AM (IST)

लुधियाना (सहगल): शहर में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है। आज वायरस के कारण 9 मरीजो की मौत हो गई, जबकि 247 पॉजिटिव आए हैं। इन मरीज़ों में 228 मरीज़ जिले के रहने वाले हैं, जबकि 19 मरीज़ दूसरे जिलों आदि के साथ संबंधी हैं। इसके अलावा जिन 9 मरीज़ों की आज मौत हुई है, उनमें से 7 जिले के रहने वाले, जबकि एक मरीज़ संगरूर और एक फ़िरोज़पुर का रहने वाला है।

2594 सैंपल जांच के लिए भेजे
सेहत विभाग की तरफ से आज 2594 संदिग्ध कोरोना वायरस के लक्षणों वाले लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। 105 व्यक्तियों का आज रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया है, जबकि 26 व्यक्तियों की ट्रूनेट मशीन पर जांच की गई है।

322 व्यक्तियों को हो आइसोलेशन में भेजा
सेहत विभाग की तरफ से आज 322 व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में भेजा है। मौजूदा में 5222 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News