लुधियाना में आज भी कोरोना कहर जारी, पिछले 15 दिनों में 107 मरीज तोड़ चुके है दम

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 04:34 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना महामारी आज 10 और लोगों और उनके परिवारों के लिए घातक सिद्ध हुई। इनमें 5 मरीज जिले के रहने वाले थे जबकि पांच अन्य में एक होशियारपुर, एक पटियाला, एक मुंबई, एक जालंधर तथा एक एसबीएस नगर के रहने वाले था। पिछले 15 दिनों में आज तक 107 मरीज कोरोना वायरस का शिकार हो दम तोड़ चुके है। इनमें 57 मरीज लुधियाना के रहने वाले थे, जबकि 50 दूसरे शहरों में अथवा राज्यों से संबंधित थे। 

विशेषज्ञों के अनुसार 15 मार्च से स्थिति और विकट हो गई है जिसमें 20 मार्च को छोड़कर हर दिन मृतक मरीजों की संख्या 5 या उससे अधिक रही है। अस्पतालों में गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ रही है आज एक पटियाला के रहने वाले 72 वर्षीय मरीज को अस्पताल पहुंचने पर मृत करार दे दिया गया। इसी तरह 24 मार्च को भी जालंधर के रहने वाले एक 59 वर्षीय मरीज को अस्पताल पहुंचने पर मृत करार दे दिया गया था। आज मरीजों की सूची में सबसे कम आयु की जालंधर की रहने वाली 36 वर्षीय महिला शामिल है। जबकि सर्वाधिक आयु वाला 77 वर्षीय पुरुष मरीज शामिल है जो मानकवाल का रहने वाला था। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह महामारी का संकटकालीन दौर चल रहा है इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए कि अपने बचाव के लिए कोरोना के नियमों का पालन करें तथा वैक्सीन लगवाने के लिए बढ़-चढ़कर सामने आए।

Content Writer

Tania pathak