मोगा में कोरोना कहर जारी, 19 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 04:49 PM (IST)

मोगा (विपन): मोगा में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। यहां बुधवार को 19 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि की गई है। जानकारी मुताबिक मोगा के विधायक हरजोत कमल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको घर में एकांतवास किया गया है और जो लोग भी उन के संपर्क में आए हैं, उन सबके टेस्ट लेने शुरू कर दिए गए हैं। ताज़ा आंकड़ों से मुताबिक मोगा में कोरोना के कुल पीड़ितों की संख्या 639 तक पहुँच गई है, जिन में से 279 सक्रिय मामले चल रहे हैं।

शहर में 'कोरोना' के कारण दहशत का माहौल
पिछले कुछ हफ़्तों से मोगा शहर के अलग -अलग इलाकों से कोरोना पीड़ित मरीज़ों की लगातार संख्या बढ़ रही है, पॉजिटिव आए कई परिवारों ने ज़िला प्रशासन और नगर निगम से इस मामलो में गंभीरता और दूसरे शहर निवासियों की सुरक्षा को लेकर गतिविधियों में तेज़ी लाने की माँग की है। शहर निवासियों ने माँग की कि जिस क्षेत्र के लोग कोरोना संक्रमित आए हैं, उस इलाके को सैनीटाइज किया जाए। 

Edited By

Tania pathak