बठिंडा जिले में कोरोना का कहर जारी, 61 की रिपोर्ट पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 08:33 AM (IST)

बठिंडा(वर्मा): सोमवार को बठिंडा जिले में कोरोना से प्रभावित 61 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें विशेष जेल बठिंडा में 26 और रामा रिफायनरी के 18 मामले शामिल हैं। कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार वृद्धि होने से लोगों में डर का माहौल है। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से बचने के लिए लोगों को सचेत किया जा रहा है।

सोमवार को शहरी क्षेत्रों के बाबा दीप सिंह नगर में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं। इसी तरह सुरखपीर रोड स्ट्रीट नंबर 33 में एक, न्यू शान्ति नगर में 2, सुरजीत सिंह नगर गली नंबर 10 में एक, अग्रिम राशी नगर के नजदीक गणपति एन्कलेव में एक, सिविल अस्पताल में एक, कोतवाली थाने में कोरोना पॉजिटिव के 2 मामले सामने आए हैं। शहर में बाबा दीप सिंह नगर में पिछले कुछ दिनों से लगातार केस आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार इलाके की सफ़ाई करने के साथ-साथ सैंपल ले रहा है। इसी तरह रामा गौशाला में एक, लेबर कालोनी में एक, एस.डी.एच. में तलवंडी साबे में 2 मामले सामने आए हैं। इसी तरह सोमवार को जिले के 61 मामलों में कोविड कैदियों के लिए विशेष जेल में 26 मामले आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News