जिला अमृतसर में कोरोना का कहर, इतने लोगों की रिपोर्ट आई Positive

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 04:32 PM (IST)

अमृतसर (दिलजीत शर्मा):  जिला अमृतसर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को कोरोना का धमाका होने के बाद शुक्रवार को फिर 181 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बता दें कि इससे पहले कल 231 मामले सामने आए थे जबकि 5 मरीजों की मौत हुई थी। 

बता दें कि जिला अमृतसर में नाइट कर्फ्यू के समय को लेकर पिछले 1 दिन से चल रही अटकलों को दूर करते हुए शुक्रवार को जिला मैजिस्ट्रेट व डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने आदेश जारी करते हुए रात 9 से सुबह 5 बजे तक जिले में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश सेना अर्धसैनिक बलों पुलिस मेडिकल सेवाएं व जरूरी वस्तुओं की ट्रांसपोर्टेशन पर लागू नहीं होगा। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की तरफ से आदेश जारी होने के बावजूद जिला प्रशासन पर व्यापारिक संस्थाओं व कुछ नेताओं का काफी दबाव था कि नाइट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से ही लगाया जाए लेकिन आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमेंद्र सिंह की तरफ से जारी नए आदेशों के बाद यह फैसला लिया गया है कि नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से ही लगेगा।

Content Writer

Vatika