लुधियाना में कोरोना का कहर, एक ही दिन में सामने आए 178 नए मामले, 5 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 09:15 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): कोरोना वायरस ने शनिवार को एक बड़ा धमाका करते हुए 178 व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि 5 व्यक्तियों की इसके कारण मौत हो गई। 178 मरीजों में 164 जिला लुधियाना के रहने वाले हैं, जबकि 14 दूसरे जिलों से संबंधित हैं।

जिन 5 व्यक्तियों की आज मौत हुई है, उनमें 66 वर्षीय महिला सुभाष नगर की रहने वाली थी और ओसवाल अस्पताल में भर्ती थी, जबकि 58 वर्षीय पुरुष बसंत एवेन्यू दुग्गरी का रहने वाला था, जोकि सिविल अस्पताल में भर्ती था। इसके इलावा तीसरा मरीज 26 वर्षीय पंजाबी बाग का रहने वाला था और दयानन्द अस्पताल में भर्ती था। इसके इलावा एक 59 वर्षीय महिला किदवयी नगर और 69 वर्षीय पुरुष मॉडल टाउन का रहने वाला था। दोनों मरीज सी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती थे। महानगर में अब तक 2439 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जबकि इनमें से 50 की मौत हो चुकी है। इसी तरह दूसरे जिलों के 371 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें से 37 की मौत हो चुकी है।

हालात बद से बदतर होने की ओर
माहिरों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं, जबकि कोविड-19 के मरीजों के लिए स्वास्थ्य संबंधी साधन सीमित स्तर पर चल रहे हैं।

Edited By

Sunita sarangal