संगरूर में कोरोना कहर, बड़ी संख्या में मामले आए सामने, 3 की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 04:40 PM (IST)

संगरूर (बेदी /ऋषि): संगरूर में कोरोना का जानलेवा हमला जारी है। आज जिले में फिर तीन मौतों की पुष्टि हुई है। वही कोरोना पॉजिटिव आने के पिछले सभी रिकार्ड टूट गए हैं। सेहत विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार संगरूर में आज फिर 46 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसी के साथ अमरगढ़ की एक 85 वर्षीय महिला, कोहरियां के 28 साल का नौजवान और भवानीगढ़ के 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

सेहत विभाग की तरफ से मिली जानकारी अनुसार जिले में बीते दिन लिए गए टेस्ट में से संगरूर में 10, धुरी में 2, लोंगोवाल में 6 केस, शेरपुर में 3, सुनाम में 11, मुनक में 1, अमरगढ़ में 2, मलेरकोटला में 5, कौहरियें में 5, पंजगराई में 1 व्यक्ति पॉजिटिव आया हैं। जिले में अब तक कुल 5439 केस हैं, जिनमें से कुल 4831 लोग कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ हो चुके है। जिले में भी कुल 380 केस एक्टिव चल रहे हैं और आज 30 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं जबकि 228 की मौत हो चुकी है।
 

Content Writer

Tania pathak