बरनाला में कोरोना का कहर जारी, गिनती 21 तक पहुंची

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 04:41 PM (IST)

बरनाला (पुनीत): पंजाब में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को बरनाला में  कोरोना के 2 केस पॉजीटिव पाए गए है, जिसके बाद जिले में पॉजीटिव मामलों की संख्या 21 तक पहुंच गई है।

सिविल सर्जन गुरिन्दरबीर सिंह ने बताया कि बरनाला जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए 891 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 700 की रिपोर्ट सेहत विभाग के पास पहुंची। 700 मामलों में से अब तक 21 केस पॉजीटिव पाए गए हैं और 679 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव अई जबकि 191 मामलों की रिपोर्ट आनी आनी अभी बाकी है। 21 मामलों में से कोरोना कारण एक महिला मरीज़ की मौत हो चुकी है और एक महिला ठीक होकर घर जा चुकी है।

इस तरह बरनाला जिले में अब 19 केस एक्टिव हैं। इनमें ज़्यादातर वही मरीज़ शामिल, जो नांदेड़ साहिब से लौट कर आए हैं और कुछ केस बाहरी राज्य में से कम्बाईन लेकर आए हैं। बाहरी राज्यों में से आने वाले कम्बाईन चालक, लेबर आदि को क्वारंटाइन सैंटर में रखा जा रहा है और कोरोना पॉजीटिव पाए  जाने पर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है। 

Vatika