जालंधर में कोरोना का कहर जारी, कुल आंकड़ा 214 तक पहुंचा

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:24 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): दुनिया भर में अब तक लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले चुके और हर किसी के मन में दहशत का कारण बने करोना वायरस के नए केसों का मिलना लगातार जारी है।

विगत दिवस विदेश से आए 2 व्यक्तियों सहित 3 लोगों की रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है और इसी के साथ जिले में अब तक पाए गए पॉजीटिव रोगियों की कुल संख्या 214 हो गई है। सिविल सर्जन दफ्तर के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा.टी पी. सिंह ने बताया कि रविवार को जिन 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है उनमें से एक स्थानीय किला मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय युवक है जोकि एक पॉजीटिव रोगो का कांटेक्ट रहा है तथा बाकी 2 लोग जिनमें एक 28 वर्षीय व दूसरा 39 वर्षीय है,वह दोनों विगत दिवस विदेश से आए थे और इनमें से एक व्यक्ति गोराया मैं तथा दूसरा व्यक्ति जालंधर के एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था और विभाग ने दोनों के सैंपल सतर्कता के तौर पर लिए थे।

Vatika