लुधियाना में कोरोना से बिगड़े हालात, पिछले 24 घंटों में 10 की मौत व इतने केस पॉजिटिव

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 09:00 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): महानगर में कोरोना का ग्राफ निरंतर बिगड़ता चला जा रहा है। वायरस के कारण मरने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 10 मरीजों की मौत हो गई जबकि 1032 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इन मरीजों में 939 जिले के रहने वाले हैं जबकि 93 दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। जो उपचार के लिए स्थानीय अस्पतालों में दाखिल हुए हैं उन्होंने बताया कि जिन 10 मरीजों की मौत हुई उनमें से 7 जिले के रहने वाले हैं जबकि शेष 3 मृतक मरीजों में एक अमृतसर एक नवांशहर तथा एक जालंधर का रहने वाला है।

महानगर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103578 हो गई है जबकि मृतक मरीजों की संख्या 2170 पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों अनुसार इनमें 93732 मरीज ठीक हो चुके हैं एक्टिव मरीजों की संख्या 7676 रह गई है। अस्पतालों में मरीजों की वृद्धि दर्ज की गई विभिन्न अस्पतालों में 352 मरीज भर्ती हैं इनमें से 230 जिले के रहने वाले हैं जबकि 122 दूसरे जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। 24 मरीजों को गंभीर होने के कारण वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, इनमें 15 दूसरे जिलों व राज्यों के रहने वाले व 9 जिले से संबंधित है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News