पंजाब में कोरोना का कहर बढ़ा: 14 मरीजों की मौत, 533 नए मामले

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 08:48 AM (IST)

लुधियाना (सहगल) : देश के कई राज्यों की तरह पंजाब में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। वायरस से संक्रमित होकर बुधवार को 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 533 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 

आज वायरस के कारण मरने वालों में लुधियाना में 7, जालंधर में 3, गुरदासपुर 2, अमृतसर व पटियाला में 1-1 मरीज शामिल है। जिन जिलों से अधिकतर मामले सामने आए उनमें लुधियाना से 53, जालंधर 47, अमृतसर 75, पटियाला 84, संगरूर 30, गुरदासपुर 34, एस.ए.एस. नगर 28, होशियारपुर 10, पठानकोट 15, फिरोजपुर 3, तरनतारन 23, मोगा 13, फतेहगढ़ साहिब 31, एस.बी.एस. नगर 8, फरीदकोट 9, फाजिल्का 9, कपूरथला 7, रोपड़ 11, मुक्तसर 8 व बरनाला के 35 मरीज शामिल हैं।

पंजाब के कोरोना वायरस के नोडल अफसर डा. राजेश भास्कर ने बताया कि विभिन्न जिलों में 113 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 15 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वैंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया है। आज 5 नए मरीजों को वैंटीलेटर लगा है। 

Vatika