टांडा: कोरोना संक्रमित महिला ने तोड़ा दम , 7 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Sunday, Aug 16, 2020 - 01:25 PM (IST)

टांडा (वरिन्दर पंडित,मोमी, जसविन्दर): गाँव कंधाला के साथ 33 वर्षीय एक महिला की एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद चंडीगढ़ के पी. जी. आई. में मौत हो गई। उक्त महिला किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। इस महिला को 26 जून को होशियारपुर से पी. जी. आई. रैफर किया गया था जहाँ बीते दिनों उस के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट संक्रमित आई थी और उसकी 15 अगस्त को मौत हो गई।

इस दौरान मार्केट समिति दफ़्तर टांडा में बीते दिन लिए गए कोरोना के सैंपल में से 7 नमूनों की रिपोर्टों पॉजिटिव आईं हैं। एक दिन ही कोरोना के सात केस सामने आने के कारण दहशत बढ़ गई है। डाक्टर रवि कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को लिए गए 49 नमूनों में से 7 व्याकतियों के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिस में मार्केट समिति के कर्मचारी, आढ़ती और लेबर के व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ मरीज़ों को होम आईसोलेट किया गया और कुछ को होशियारपुर भेजा गया है। 

Edited By

Tania pathak