कोरोना ने ली 4 और रोगियों की जान, 80 की रिपोर्ट पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Dec 06, 2020 - 01:16 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): कोरोना को लेकर स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है और लोग अभी भी संभलने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को भी कोरोना ने जहां 4 और उपचाराधीन रोगियों की जान ले ली। वहीं 80 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को शनिवार अलग-अलग सरकारी तथा प्राइवेट लैबोरेटरी से कुल 117 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिनमें से 37 लोग दूसरे जिलों या राज्यों से संबंधित पाए गए। जिले के पॉजिटिव आने वाले 80 लोगों में सी.आर.पी.एफ. कैंपस के कुछ लोग तथा कुछ परिवारों के दो या तीन सदस्य शामिल हैं।

इन्होंने तोड़ा दम
1-रजिंद्र कौर (49) सैनिक विहार
2-जोगिंद्र पाल (57) गांव काला बाहियां
3-अमरजीत सिंह (62) गांव कोटली थान सिंह
4-वरियाम सिंह (94) सुरजीत नगर

4065 की रिपोर्ट आई नैगेटिव और 150 को मिली छुट्टी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को 4065 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई और इसी के साथ ही उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 150 और को छुट्टी दे दी गई तथा विभाग ने 4257 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस की पुष्टि हेतु लिए हैं।

कुल सैंपल- 396496
नेगेटिव आए- 358109
पॉजिटिव आए- 18388
डिस्चार्ज हुए रोगी- 16695
मौतें हुई- 575
एक्टिव केस- 1118

Sunita sarangal