लुधियाना वासियों के लिए राहत भरी खबर, पहली बार नहीं आया कोई कोरोना केस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 06:11 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): मार्च 2020 से शुरू हुई कोरोना वायरस की महामारी में आज पहली बार लुधियाना में कोरोना का कोई भी मरीज रिपोर्ट नहीं हुआ। आज स्थानीय अस्पतालों में 2 पॉजिटिव मरीज सामने आए, जो दोनों दूसरे जिलों के रहने वाले हैं।

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ रमेश भगत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मार्च 2020 से जबसे कोरोना महामारी शुरू हुई है। पहली बार ऐसा मौका सामने आया है जब जिले में कोई भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया। अब तक महानगर में 87457 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 2096 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 85326 मरीज ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में जिले में 35 एक्टिव मरीज रह गए हैं जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं तथा कोई भी मरीज अस्पताल में दाखिल नहीं है।

उल्लेखनीय है कि 24 मार्च 2020 को पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का पहला मामला लुधियाना में ही रिपोर्ट हुआ माना जाता है जिसमें गुरुदेव नगर की रहने वाली है कि महिला कोरोना पॉजिटिव होकर सामने आई थी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News